जयपुर : बेपटरी हुआ ट्रेन का इंजन और डिब्बा, कोई जनहानि नहीं, 3 घंटे की देरी से चली कुछ ट्रेन

जयपुर रेलवे जंक्शन पर आज एक हादसा हो गया जिसमें मेंटेनेंस के लिए प्लेटफार्म से यार्ड जाते समय एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई जिसमें एक ट्रेन का इंजन और डिब्बा पटरी से उतर गया। सुखद हैं कि इस हादसे में कोई आहत नहीं हुआ। क्रेन की मदद से ट्रेन को वापस पटरी पर लाया गया। इस दौरान पटरियों पर लगी कुछ फिश प्लेट टूट गई, जिसे ठीक करने में 2 से 3 घंटे का समय लगा। हालांकि इस घटना के बाद 3 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जोधपुर, सूरतगढ़, मारवाड़ जाने वाली ट्रेन डेढ़ से लेकर 3 घंटे तक की देरी से चली।

जयपुर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इंजन की सर्विस के लिए ट्रेन यार्ड में जा रही थी। तभी तकनीकी खराबी के कारण इंजन और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय ट्रेन खाली थी। जो मेंटेनेंस के लिए यार्ड में जा रही थी। इसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों का मूवमेंट कुछ समय के लिए रोक दिया। इसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। रेलवे मंडल जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना के कारण गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 5 मिनट की देरी से रवाना की गई। इसी तरह गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड ज। ट्रेन 2 घंटे 40 मिनट और गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर को 1 घंटे 40 मिनट देरी से रवाना किया गया।