दौसा : सड़क हादसे में मिली चालक और खलासी को दर्दनाक मौत, कैबिन काटकर निकाला गया ट्रैलर से

देर रात करीब 1 बजे दौसा में सिकंदरा के पास भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें टक्कर के बाद ट्रेलर का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक और खलासी को दर्दनाक मौत मिली। उन्हें निकालने के लिए कैबिन को काटा गया। फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी अनुसार, घटना सिकंदरा के पास नेशनल हाइवे 21 पर कैलाई पेट्रोल पंप के पास की है। जहां एक तेल से भरा टैंकर जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था। टैंकर ने गाय सामने आने पर अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे लोहे की चद्दरों से भरे ट्रेलर ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रेलर के कैबिन में चालक और खलासी फंसे रह गए। दोनों को 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर से बाहर निकाला गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना में चालक लालाराम और खलासी रामराज की मौत हो गई। दोनों अजमेर के भिनाय के रहने वाले थे। करीब 1 घंटे में शवों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर की केबिन से तोड़कर निकाला गया। वहीं, घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सुबह करीब 8:00 बजे पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को दूर हटा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को चालू करवाया।