भीलवाड़ा : ACB ने जाल बिछा रिश्वत लेते एएसआई को पकड़ा रंगे हाथ, खंगाले जा रहे दस्तावेज

सिस्टम में काम करने वाले कई लोग रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार करते हैं और अव्यवस्था फैलाते है। ऐसे ही एक रिश्वत लेने वाले एएसआई पर ACB ने जाल बिछा कारवाई की और 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा हैं। आरोपी का नाम मथुरा सिंह बताया जा रहा है। जिसने परिवादी से 5 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा परिवार से एक मामले मे एफआर लगाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। फिलहाल एसीबी ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी ने बताया कि परिवार द्वारा 26 दिसंबर को सूचना दी कई थी कि उसके एक मामले में एफ आर लगाने के लिए एएसआई मथुरा सिंह द्वारा 5 हजार की रिश्वत की मांग की गई है। जिसके बाद 27 दिसंबर को मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर आज 28 दिसंबर को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी ने बताया कि आरोपी मथुरा सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआई के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले गए।