अबु बकर अल-बगदादी को खत्म करने में इस कुत्ते ने निभाई थी अहम भूमिका, ट्रम्प ने की तारीफ

पश्चिमी सीरिया के बारिशा में रविवार रात को अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के खिलाफ अमेरिकी सेना ने ऑपरेशन किया था। इस ऑपरेशन में अबु बकर अल-बगदादी मारा गया। अमेरिकी सेना के हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबु बकर अल-बगदादी ने रविवार रात को सुसाइड ब्लास्ट में खुद को उड़ा लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि की। ट्रम्प ने ऑपरेशन में शामिल सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा था कि हमारा मिशन शानदार तरीके से पूरा हुआ। बगदादी अमेरिकी ताकत के डर से चीखते-चिल्लाते हुए मारा गया। उसके साथ आईएस के कुछ और आतंकी भी मारे गए। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने कुछ कुत्तो की भी मदद ली थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को उस कुत्ते की फोटो को सार्वजनिक किया है, जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाई। ट्रम्प ने ट्वीट में लिखा, 'हम उस डॉग की फोटो सार्वजनिक कर रहे हैं, जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी को मारने में अहम रोल निभाया।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कुत्ता बेल्जियन मालिनोस नस्ल का है। हालांकि, अमेरिकन आर्मी ने इसका खुलासा नहीं किया है।

यह कुत्ता आर्मी डेल्टा फोर्स का हिस्सा है, जो मुश्किल ऑपरेशन के लिए जानी जाती है। अमेरिका के डिफेंस अफसर के मुताबिक, बगदादी के खिलाफ चलाए ऑपरेशन में यह कुत्ता घायल हो गया, लेकिन यह तेजी से स्वस्थ हो रहा है। ट्र्म्प ने इस कुत्ते को 'सुंदर' और 'प्रतिभावान' बताया, लेकिन इसके और इसके हैंडलर के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

बता दे, अमेरिका की सेना ने साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए काहिरा नाम के कुत्ते ने अहम भूमिका निभाई थी। काहिरा ने नेवी सेली को रास्ता बनाने के लिए रास्ता सुरक्षित किया था।