IPL 2020 : डिविलियर्स ने खुद कहा- छक्के लगाने से पहले झेल रहे थे दबाव

बीते दिन हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में राजस्थान क हार का सामना करना पड़ा। हांलाकि एक मौका ऐसा था जब राजस्थान की जीत दिखाई दे रही थी लेकिन फिर बेंगलुरु की कमान संभाली एबी डिविलियर्स ने जिनके तूफानी अर्धशतक ने बेंगलुरु को जीत दिलाई। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। इस दौरान सिर्फ एक चौका और छह छक्के लगाए। चल रहे हैं। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुश्किल मैचों को जीत रहा है।

मैच के बाद डिविलियर्स ने अपनी इस पारी पर बात करते हुए खुद पर दबाव होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि वह 19वें ओवर में नर्वस थे जिसमें उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने इनमें से एक को भी बीच से नहीं लगाया था। जब उनादकट गेंदबाजी कर रहा था तो मैं लेग साइड की ओर देख रहा था लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं नर्वस था क्योंकि मैं जानता था कि मुझे इन्हें सही से हिट करना होगा।’

डिविलियर्स ने कहा, 'मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और टीम के मालिकों, दोस्तों, परिवार और खुद को भी को बताना चाहता था कि मैं यहां अच्छी वजह से हूं। उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में मैंने अपनी जिम्मेदारी उस तरह से नहीं निभाई थी, जिस तरह से निभानी चाहिए थी।'

डिविलियर्स की इस पारी की कप्तान कोहली ने जमकर तारीफ की और उन्होंने प्रभावशाली खिलाड़ी बताया। वहीं टीम के कोच साइमन कैटिच ने उन्हें निडर खिलाड़ी करार दिया। कैटिच ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह निडर है। इसलिए वह सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी है। हमने उसके बल्ले से एक और शानदार पारी देखी, हमने इसी टूर्नामेंट में कई बार ऐसी पारी देखी है। उन्होंने कहा, ‘एबी ने मुंबई के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की और फिर एक अन्य मैच में भी 33 गेंद में 73 रन बनाए थे।’