IPL2018: डिविलियर्स ने लिया ऐसा कैच, उड़ा दिए देखने वालों के होश, देखिए वीडियो

गुरुवार को खेले गए आईपीएल के 51वें मैच में जहां एक तरफ बैंगलोर और हैदराबाद की टीमों ने रनों की बरसात कर दी, वहीं दूसरी ओर ये मैच फील्डिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहा। मैच के दौरान कई ऐसे कैच देखने को मिले लेकिन एक कैच ने दर्शकों की सांसें रोक दीं। दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक ए बी डिविलियर्स ने ऐसा कैच लपका जो आईपीएल के इतिहास के सबसे लाजवाब कैचों में से एक माना जा सकता है। डीविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलकर एक हाथ से एलेक्स हेल्स का दर्शनीय कैच लपका।

यह वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में हुआ। मोइन अली की लेंथ गेंद पर हेल्स ने डीप मिडविकेट की दिशा में हवाई फायर किया। वहां खड़े ए बी डिविलियर्स ने कमाल की फिटनेस का परिचय देते हुए ऊंची छलांग लगाई और हैरतंगेज कैच पकड़ लिया। डिविलियर्स इस तरह से उछले मानो उन्होंने गेंद को बाउंडरी के अंदर से खींचकर कैच पूरा किया हो। डिविलियर्स के इस कैच से बैट्समेन हेल्स समेत मैदान में मौजूद हर शख्स सकते में आ गया। यह निश्चित है कि इसे कैच ऑफ द सीजन की लिस्ट में जरूर शामिल किया जाएगा। डिविलियर्स के इस कैच से बैट्समेन हेल्स समेत मैदान में मौजूद हर शख्स सकते में आ गया।

इससे पहले एबी डीविलियर्स (69) और मोइन अली (65) व कॉलिन डी ग्रैंडहोम (40) की उम्दा पारियों की बदौलत आरसीबी ने एसआरएच के सामने 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा। एसआरएच को रोमांचक मैच में 14 रन से हराया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 204 रन बना सकी। डीविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन ठोके।

वहीं इंग्लिश खिलाड़ी अली ने सिर्फ 34 गेंदों में दो चौके व 6 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। ग्रैंडहोम ने 17 गेंदों में एक चौके व 4 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 40 रन बनाकर आरसीबी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

आरसीबी की टीम ने गुरुवार को हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। आरसीबी की 13 मैचों में यह छठी जीत थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।