आधार कार्ड के बिना मतदान करना होगा मुश्किल, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आप चुनावों में मतदान नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार जल्द ही वोट डालने के लिए आधार कार्ड को जरूरी करने पर विचार कर रही है। ऐसे में अगर आम सहमति बनती है तो इसे कानून का शक्ल दिया जाएगा। बुधवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इस संबंध में जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद सजदा अहमद के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने संसद को बताया कि सरकार चुनाव सुधारों के दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि एक ही व्यक्ति के विभिन्न जगहों पर कई वोटर कार्ड होते हैं। इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है।

कानून मंत्री ने बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न स्थानों पर एक ही व्यक्ति के कई वोटर कार्ड होने की समस्या को रोकने के लिए वोटर लिस्ट को आधार इको सिस्टम से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। यह मामला फिलहाल सरकार के विचाराधीन है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से लंबे वक्त से केंद्र सरकार से कानून में बदलाव की मांग की जा रही है। चुनाव आयोग का कहना है कि जो भी नया व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करे, उसके लिए आधार की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया जाए।