अमृतसर : कबूतरबाजी में हारी शर्त तो छुरा घोंपकर ले ली जान, पुलिस दे रही दबिश

अमृतसर में एक हैरान करने वाली वारदात हुई जिससे इलाके में सनसनी मच गई। यहां तरनतारन रोड पर चब्बा गांव में एक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि आरोपी कबूतरबाजी में शर्त है गए थे। मृतक की पहचान चब्बा गांव के 21 वर्षीय रंजीत सिंह के रूप में हुई जिसे कबूतर पालने का शौक था। युवक की शुक्रवार देर रात चब्बा गांव के चार युवकों ने छुरा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के तुरंत बाद ही वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चाटीविंड थाना के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मनमीत पाल सिंह संधू ने बताया कि मामले के दूसरे दो आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने राजप्रीत, जगप्रीत, दीपू और अर्श के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद राजप्रीत और जगप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव सायं को परिवार वालों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक चब्बा गांव के 21 वर्षीय रंजीत सिंह को कबूतर पालने का शौक था। उसने पांच साल पहले गांव में अपने घर की छत पर कबूतर पालने के काम की शुरुआत की। इस दौरान वह अपने पाले कबूतरों की बाजी लगाने की शर्तें भी लगाता था। कई बार वह शर्त जीत जाता और कई बार हार भी जाता। करीब तीन-चार महीने पहले गांव के ही राजप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह, दीपू और अर्श ने कबूतरबाजी को लेकर रंजीत सिंह के साथ शर्त लगाई, जिसमें वे हार गए। शर्त हारने के बाद से ये सभी लोग रंजीत से रंजिश रखने लगे थे। इसी रंजिश में उन्होंने शुक्रवार की रात रंजीत सिंह पर छुरे के साथ हमला कर दिया। छुरे का एक वार रंजीत की छाती पर हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया।