उत्तरप्रदेश : शादी के दौरान खुशी में की फायरिंग से पैदा हुई मातम की स्थिति, मरी 10 साल की बच्ची

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के धरमनपुर गांव में शादी के दौरान खुशी का माहौल तब मातम में बदल गया जब खुशी में चलाई गई गोली से 10 साल की बच्ची मर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। बालिका अपने चचेरे भाई की शादी में बरात में आई थी। बालिका को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

रामगांव थाना क्षेत्र के धरमनपुर गांव निवासी पृथ्वीराज पुत्र छोटेलाल की बेटी की शादी शुक्रवार को थी। हरदी थाना क्षेत्र के सिपहिया प्यूली गांव से बरात आई थी। दूल्हे आशीष की चचेरी बहन काजल (10) पुत्री जीवनलाल भी बरात में शामिल थी। देर रात द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक किसी ने असलहे से फायरिंग शुरु कर दी। गोली लगने से काजल गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे लेकर परिवार के लोग मेडिकल कालेज जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजन शव को लेकर हरदी के सिपहिया प्यूली गांव चले गए। घटना की सूचना पाकर रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता जीवनलाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। उधर, हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।