वैक्सीनेशन में शिक्षकों ने मारी बाजी, 1.20 लाख टीके लगवा बनाया रिकॉर्ड

वैक्सीनेशन का अभियान पूरे देशभर में जारी हैं और लगातार टीके लगवाए जा रहे हैं। प्रदेश में अब शिक्षकों को टीके लगाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन में शिक्षकों ने बाजी मारी और 1.20 लाख टीके लगवा रिकॉर्ड बनाया। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी ने पूरी टीम को बधाई दी। पूरे देश में राजस्थान के शिक्षकों ने रिकॉर्ड बनाया है। एक ही दिन में 1.12 लाख शिक्षकों ने वैक्सीन लगवाई। जो पूरे देश की 42.5 फीसदी है। पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सका। किसी कारण के चलते जो शिक्षक वैक्सीन नहीं लगा सके। उनके लिए 19 फरवरी को एक और मौका दिया जाएगा। इसमें शेष रहे शिक्षकों को मोटिवेट करके वैक्सीन लगाई जाएंगी। सरकारी आंकंड़ाें के अनुसार बुधवार को देशभर में 2.62 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस दौरान राजस्थान में शिक्षकों को भी वैक्सीन लगाई गई, लेकिन जब शाम को इसके आंकड़े सामने आए तो देश में ही रिकॉर्ड बन गया। एक ही दिन में 1 लाख 20 हजार 649 शिक्षकों ने वैक्सीन लगवाकर देशभर में पाॅजिटिव संदेश दिया। खास बात यह कि देश के 42.5 फीसदी वैक्सीन के टीके सिर्फ राजस्थान में लगे वो भी शिक्षकों को। इसमें प्रदेश के संभागों में अजमेर में 86.40, भरतपुर में 90.54, बीकानेर में 78.68, चूरू में 82.58, जयपुर में 84.55, जोधपुर में 84.29, कोटा में 92. 22, पाली में 88.74, उदयपुर में 87.51 फीसदी शिक्षकों ने वैक्सीनेशन कराया।