बिहार : पकड़ा गया ससुराल जाकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी

बिहार के सीवान जिले के दारौंदा में तिहरे हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ गई जिसमें बिहार पुलिस और एसओजी की टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। सास, ससुर और पत्नी की हत्या के साथ उसने बेटी को मरणासन्न कर दिया था। एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश सिंह, कोतवाली देहात की पुलिस टीम और दारौंदा थाने के एसओ अजीत सिंह ने उसे शनिवार को गोलवाघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे बहराइच की अदालत में रिमांड पेशी पर लाकर बिहार पुलिस अपने साथ बिहार के लिए रवाना हो गई।

बिहार के सीवान जिला के दरौंदा थाना अंतर्गत भीखाबांध कोहरा टोला निवासी अलीसेने साईं की बेटी नसीमा खातून का विवाह तीन साल पहले बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी मुबारक अली से हुआ था। शादी के बाद से अनबन रहती थी। जिस पर पत्नी बेटी सबीहा खातून के साथ मायके चली गई थी। 15 अगस्त की रात को मुबारक अपनी ससुराल पहुंचा और यहां उसने ससुर अलीसेने, सास नजमा खातून, पत्नी नसीमा खातून की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि बेटी सबीहा को भी मरणासन्न कर दिया। इसकी जानकारी होने पर कानपुर आए उसके साले मुश्ताक अली ने घर पहुंचकर तहरीर दी। बिहार पुलिस ने उसकी तलाश में बहराइच की एसपी सुजाता सिंह से संपर्क किया।