पंजाब : शराब के नशे में हुई बहस तो चाकू मारकर भाई की हत्या, मामला सिर्फ 375 रुपये का

अक्सर पैसों को लेकर कहासुनी हो ही जाती हैं। ऐसी ही एक मामूली कहासुनी पंजाब के जालंधर में सोमवार देर रात दो भाइयों के बीच शराब पीते समय हुई लेकिन यह खूनी जंग में तब्दील हो गई जिसमें एक ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना डीएवी कॉलेज के पास कबीर नगर इलाके की हैं। सोमवार रात दोनों इकट्ठा बैठकर शराब पी रहे थे। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। उसे चाकू मारने वाला उसका भाई रोहित मौके से फरार हो गया। पंकज ने रोहित से अपने 375 रुपये मांगे। साथ ही कहा कि वह हर वक्त उसके खाते से शराब पीता है और अब वह उसके पैसे वापस कर दे। इसी बात पर दोनों की बहस हुई और रोहित ने गुस्से में आकर पंकज पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस को दिए बयान में मनी ने बताया कि वह तीनों भाई कबीर नगर गली नंबर-6 में किराये के घर में रहते हैं। वे दिहाड़ी पर काम करते हैं। सोमवार देर रात पंकज और रोहित के बीच 375 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों भाई एक-दूसरे से हाथापाई कर ने लगे। इस बीच रोहित ने पंकज को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। वह पंकज को लेकर ईएसआई अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पंकज सहगल के पिता स्वामी सहगल ने बताया कि बड़ा बेटा पंकज राजमिस्त्री का काम करता था और मंझला बेटा रोहित पेंट का काम करता है।