चंडीगढ़ : सांसों की कालाबाजारी करने वाला चढ़ा पुलिस के हथ्ते, बरामद किए 23 ऑक्सीजन सिलिंडर

कोरोना की इस महामारी के बीच अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा रही हैं जिसमें ऑक्सीजन और दवाइयों की मारामारी चल रही हैं। इस बीच कई लोग कालाबाजारी करते हुए मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने पंजाब के चंडीगढ़ में सुधार बाजार स्थित एक ट्रेडर्स को ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं और उससे 23 ऑक्सीजन सिलिंडर भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना सुधार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।

थाना सुधार प्रभारी जसवीर सिंह बुट्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुधार बाजार स्थित पुरुषोत्म ट्रेडर्स का मालिक सोम नाथ बीते काफी दिनों से ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी कर रहा है। वह छोटा सिलिंडर 11 हजार रुपये और बड़ा 15 हजार रुपये में बेच रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम लगभग पांच बजे छापामारी की। उसके पास से 23 सिलिंडर बरामद किए गए। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेश में बीते कई दिन से कहा जा रहा है कि जिनके पास ऑक्सीजन सिलिंडर पड़े है, वह तुरंत उन्हें जमा करवा दे।

उक्त आरोपी इसी आड़ में कालाबाजारी करने में जुटा था। आरोपी सोमनाथ के खिलाफ धारा 120बी, 420 और 7 ईसी एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ खाली सिलिंडर वापस भी नहीं लेता था, अगर कोई सिलिंडर वापस करने जाता तो उससे कबाड़ के भाव में ले रहा था। पुलिस आरोपी से अन्य ठिकानो जैसे घर, गोदाम और गुप्त जगह के बारे मे जानकारी हासिल करेगी।