जयपुर : सिरफिरे रिश्तेदार ने रची सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने की साजिश, हुआ गिरफ्तार

कई बार रंजिश के चलते लोग ऐसे कदम उठा देते हैं जो अपराध की ओर ले जाते हैं। इसका एक मामला सामने आया राजधानी जयपुर से जहां एक सिरफिरे रिश्तेदार ने अपनी पारिवारिक रंजिश को भुनाने के लिए सोशल मीडिया पर युवती के कई अकाउंट बनाए और आपत्तिजनक कमेंट्स के साथ फोटो अपलोड कर दिए। युवती की शिकायत पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी योगेश रंगा को जैसलमेर के पोकरण से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है। योगेश रंगा के विरुद्ध पहले भी लूट जैसे मामले दर्ज हैं। जयपुर ग्रामीण एडिशनल SP धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी योगेश पीड़ित युवती का रिश्तेदार है। जो आपसी रजिंश के कारण युवती और उसकी मां को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहा था।

SP शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश रंगा (23) पोकरण के वार्ड नम्बर 6 का रहने वाला है। 11 मार्च को एक युवती ने चंदवाजी थाने में केस दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसका फर्जी अकाउंट बनाया है। इन अकाउंट में युवती के फोटो लगाकर अश्लील कमेंट्स कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जमवारामगढ़ सीओ लाखन सिंह मीणा के सुपरविजन में चंदवाजी थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की।