उत्तरप्रदेश : कबाड़ व्यापारी को उसी के साथियों ने मारी गोली, हुई मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के महोली इलाके में शुक्रवार की रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक कबाड़ व्यापारी की उसी के साथियों ने गोली मार हत्या कर दी। पुलिस कुछ ही देर में घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई आशिक अली ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। बड़े भाई आशिक अली के मुताबिक मोहिउद्दीन बाजार हाट मे कबाड़ की खरीदारी कर थोक व्यापारी को बिक्री कर देता था। उसी से परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी।

महोली क्षेत्र के मस्जिद बाजार निवासी मोहिउद्दीन (45) पुत्र इस्माइल कबाड़ खरीदने का व्यवसाय करता था। बीती शाम मस्जिद बाजार मे कबाड़ की खरीदारी कर साइकिल से पड़ोसी गांव नियाजपुर गया था। जहां से वापस लौटते समय देर शाम मस्जिद व नियाजपुर गांव के मध्य अल्लीपुर मोड़ पर उसका शव रोड के किनारे चक मार्ग पर खून से लथपथ पड़ा मिला। पास ही उसकी साइकिल पड़ी हुई थी। राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर कुछ ही पल में लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पिछले तीन-चार दिनों से पत्नी खैराबाद थाना क्षेत्र मे मायके में थी। मृतक के कोई संतान नहीं है। घटना का कारण अज्ञात बना हुआ है। कोतवाली पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।