हरियाणा : हमले में घायल हुए युवक का चल रहा था अस्पताल में इलाज, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

हरियाणा के भिवानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें हमले में घायल हुए युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। युवक अस्पताल में उपचाराधीन था और उसने सोमवार सुबह चौ। बंसीलाल जिला सामान्य अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। मामले की सूचना सिटी पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस थाना एसएचओ संदीप शर्मा, दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

मृतक खाड़ी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय बाबूलाल था जिसका 18 मार्च को कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। युवक झगड़े में घायल होने के बाद जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड नंबर दो के कमरा नंबर तीन में उपचाराधीन था। मृतक के परिजनों ने समझौते के लिए दबाव बनाने और धमकियां देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इसी तनाव में घायल युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर केस दर्ज किया है।

एसएचओ संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई दारा सिंह के बयान दर्ज कर इस संबंध में एक नामजद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर केस दर्ज हुआ है। मृतक के भाई का आरोप था कि झगड़े के बाद आरोपी पक्ष के लोग लगातार उन पर समझौते का दबाव बना रहे थे और इसी तनाव की वजह से बाबू लाल ने खुदकुशी की है।