जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए। अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। इस बीच शुक्रवार देर रात तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा के लिए निकल चुका है। यह जत्था कश्मीर में बालटाल और पहलगाम बेस शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से एक तीर्थ यात्री ने बात करते हुए कहा कि हम पहलगाम शिविर की ओर जा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यात्रा फिर से शुरू होगी। हम सभी तीर्थयात्रियों की रक्षा के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आयी आकस्मिक बाढ़ के कई टेंट तथा सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने बातया कि इस त्रासदी के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गयी है तथा उसे बहाल का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा। अमरनाथ यात्रा 3 जून को शुरू हुई थी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक जनरल अतुल करवार ने 'पीटीआई -भाषा' को बताया कि इस बल की एक टीम पहले से ही प्रभावित क्षेत्र में है तथा बरारी मार्ग एवं पंचतरणी से एक-एक और टीम वहां पहुंच गयी है।