अलवर : नाकाबंदी के दौरान एक किलाे 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया युवक

प्रदेश में नशे का कारोबार फैलता ही जा रहा हैं जो कि युवाओं की नसों में जहर के समान घुलता जा रहा हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला बुधवार को अलवर में जहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 22 साल के एक युवक को एक किलाे 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद यह पता चल सकेगा कि युवक कहां-कहां से गांजा लाता है और किसे सप्लाई करता है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि नगर रोड पर लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के तहत पुलिस ने नाकेबंदी की थी। पुलिस की नाकेबंदी को देख 22 साल का युवक शिवम सिंह निवासी रानोता कठूमर वापस भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और कुछ ही दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया। जिसकी बाइक के बैग से एक किलो 100 ग्राम गांजा मिला। गांजा सहित पुलिस ने बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक दिल्ली से गांजा लाता था और आसपास के गांवों में सप्लाई करता था।