करौली : छप्परनुमा मकान पर गिरी 11 केवी लाइन की चिंगारी, आग लगने से जिंदा जला वृद्ध

शनिवार की रात जिले में हिंडौन सिटी के श्रीमहावीरजी के समीप गांव दुब्बी में वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें आग लगने से एक वृद्ध जिंदा जल गया। वृद्ध के बेटे ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे आंखों के सामने जिंदा जल गए। पिता को बचाने के प्रयास में उसका बेटा झुलस गया और पैर में फ्रैक्चर भी हो गया। जिसे उपचार के लिए हिंडौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग से दो भैंस भी झुलस गई। मृतक का रविवार को श्रीमहावीरजी के अस्पताल में डॉ। दर्शन सिंह की टीम ने पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मृतक के बेटे ने बताया कि शनिवार की रात उनका पिता जोधराम छप्परनुमा मकान में अकेला सो रहा था। रात को अचानक मकान के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। बिजली मीटर जलने के साथ छप्पर तक जा रहे तार में आग लग गई। तार के सहारे चिंगारी छप्परपोश तक पहुंच गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप ले लिया। वृद्ध ने बचाने के लिए शोर मचाया तो अन्य परिजन कमरों से बाहर आए। वृद्ध को बचाने के प्रयास में उसका पुत्र हरकेश गुर्जर भी झुलस गया। आग के कारण छप्परपोश जलकर राख हो गया। दो भैंस झुलस गई। 5 बोरी गेहूं, चारपाई, रजाई गददे, पहनने-ओढ़ने के कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान जल जाने से लाखों के नुकसान का सामना करना पड़ा है। बताया कि बड़े बेटे की मौत करीब 13 साल पहले करंट से हो चुकी है।

रविवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों ने सरकारी सहायता की मांग भी की। जिस पर हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मृतक का श्रीमहावीरजी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार महेन्द्र मीना व गिरदावर निहाल सिंह व पुलिस ने नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तैयार की है।