धौलपुर : पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, खुल सकती हैं बड़ी वारदातें

धौलपुर के सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को कारवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कैथरी बॉर्डर से मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा के साथ कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश उत्तर प्रदेश में संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। दमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश की आगरा जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। सैपऊ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं।

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों-डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। सैपऊ थाना पुलिस ने यूपी के कैथरी बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश हथियार समेत घुघरई गांव के पास घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ बीरू पुत्र फौरन सिंह गुर्जर निवासी खरगपुर थाना इलाका कोलारी को घेराबंदी कर दबोच लिया।

बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सैया थाना इलाके में बजरी माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर एक पुलिसकर्मी की हत्या की गई थी। हत्या के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए गई यूपी पुलिस पर आरोपी वीरेंद्र ने फायरिंग की थी। उसके अलावा आरोपियों के खिलाफ यूपी में संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं।