उदयपुर : स्कूल की छूट्टी के बाद घर लौट रहे 9वीं के छात्र की सड़क पर चलते अचानक मौत, मिसरा रिपोर्ट से होगा खुलासा

उदयपुर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिससे इलाके में सनसनी मच गई। यहां स्कूल की छूट्टी के बाद घर लौट रहे 9वीं के छात्र की सड़क पर चलते अचानक मौत हो गई जिसके कारणों का पता पोस्टमार्टम और मिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बड़े भाई प्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस और चिकित्सक प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जता रहे हैं। 15 वर्षीय छात्र का नाम जगदीश था और वह 9वीं क्लास में पढ़ता था।

छात्र की मौत को लेकर एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि कडूणी ग्राम पंचायत के सिंघावली निवासी जगदीश स्कूल की छुट्‌टी के बाद अपनी बड़ी बहन देवी कुमारी के साथ पैदल घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक छात्र की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वह बेसुध होकर रास्ते में गिर गया। बहन ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण और अन्य स्कूली बच्चे एकत्रित हो गए। थोड़ी देर में छात्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे सलूम्बर अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जगदीश की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया।