कोरोना का कहर बरकरार! 70 हजार के करीब पहुंची राजस्थान में सक्रीय मरीजों की संख्या, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर बरकरार हैं जहां प्रदेश में एक बार फिर संक्रमितो की संख्या बढ़ने लगी हैं। बीते दिन प्रदेश में जहां 9711 नए पॉजिटिव सामने आने के साथ ही राजस्थान में सक्रीय मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 69,388 हो गई है। वहीँ 7056 कोविड मरीज रिकवर हुए हैं। मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में एक दिन में मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंगलवार को जयपुर और जोधपुर में 2-2 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। 5 जिलों- अजमेर, अलवर, दौसा, करौली, बीकानेर में 1-1 मौतें हुई हैं। बीते 15 दिन में 55 मरीजों की जान जा चुकी है। वहींख् पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9711 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा मंगलवार को 2358 मरीज मिले हैं। जोधपुर में 801, उदयपुर में 677, अलवर में 568, कोटा में 563, पाली में 569 संक्रमित मिले हैं। वहीँ अजमेर में 270, अलवर में 568, बांसवाड़ा में 9, बारां में 101, बाड़मेर में 239, भरतपुर में 536, भीलवाड़ा में 90, बीकानेर में 358, बूंदी में 53, चित्तौड़गढ़ में 380, चूरू में 252, दौसा में 85, धौलपुर में 115, डूंगरपुर में 47, गंगानगर में 84, हनुमानगढ़ में 426, जयपुर में 2358, जैसलमेर में 117, जालोर में 25, झालवाड़ में 94, झुंझुनूं में 38, जोधपुर में 801, करौली में 17, कोटा में 563 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 85, पाली में 569, प्रतापगढ़ में 125, राजसमंद में 31, सवाईमाधोपुर में 205, सीकर में 204, सिरोही में 68, टोंक में 121, उदयपुर में 677 केस मिले हैं।