कोटा : संक्रमण की दर ने बढ़ाई चिकित्सा विभाग की चिंता, मिले 945 नए कोरोना संक्रमित, 7 की मौत

जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू रफ्तार से बढ़ती जा रही है। संक्रमण की दर ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा रखी है। सोमवार को सरकारी आंकड़ों में 7 मरीजों की मौत बताई गई। जबकि कोविड अस्पताल में पॉजिटिव, निगेटिव व सस्पेक्टेड 18 लोगों ने दम तोड़ा। सोमवार को स्टेट से जारी रिपोर्ट में 2949 सैंपल की जांच में 945 नए कोरोना संक्रमित मिले। यानी 32% संक्रमण की दर से कोरोनावायरस ने लोगों को संक्रमित किया है। रविवार को 3484 सैंपल की जांच में 1147 मरीज पॉजिटिव मिले थे। रविवार को संक्रमण की दर 32% थी।

लगातार बढ़ते संक्रमण से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड व ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। अप्रैल माह जैसे हालात मई में नजर आ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 18% है। मई के 10 दिन में ही 6490 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। यानी रोजाना औसतन 649 लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं इतने ही दिनों में 54 संक्रमितों की मौत यानी औसतन रोज 5 मरीज दम तोड़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर ये है कि मरीजों के रिकवर्ड होने की रफ्तार बढ़ी है। मई के 10 दिन में रिकवरी रेट 97% रही है। यानी औसत रोज संक्रमित 649 मरीजों में से 630 मरीज रोज स्वस्थ्य रिकवर्ड हुए हैं। इन 10 दिनों में केवल 108 नए एक्टिव केस रहे हैं।

राजस्थान में संक्रमण दर बनी खतरा, मिले 16487 नए संक्रमित, 160 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना की दूसरी लहर का कहर ऐसे समझ सकते हैं कि प्रदेश की संक्रमण दर सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। प्रदेश में सोमवार को 41169 सैंपल लिए गए और 16487 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर 40.04% पर पहुंच गई, जो देश में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर 31.95% के साथ कर्नाटक है। यूपी जैसे सबसे बड़े राज्य की पाॅजिटिव दर 10.07% है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 16,487 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जयपुर में 61 और जोधपुर में 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में करीब एक सप्ताह बाद रिकवरी केसों में भी गिरावट आई। आज महज 13499 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले रोजाना करीब 17 हजार मरीज रिकवर हो रहे थे। राजस्थान में अब तक कुल 7.73 लाख मरीज हो गए है। इनमें 5.64 लाख रिकवर हो गए है। अब प्रदेश में 203017 एक्टिव केस है।

भारत में कोरोना : 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74% मरीज है। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।