उदयपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज आए 932 नए पॉजिटिव, खाली बचे हैं सिर्फ 2 वेंटिलेटर

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं जिसमें आज 932 नए पॉजिटिव आने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 हजार को पार कर गया है। बात करें एक्टिव केस की तो यह आंकड़ा 9 हजार से ज्यादा पहुंच गया हैं। उदयपुर में अब तक कोरोना 191 मरीजों की जान ले चुका है। जिसमें से पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मौत का यह भयावह आंकड़ा पिछले तीन महीनों में संक्रमण से हुई मौतों के दोगुने से भी से ज्यादा है।

उदयपुर में सिर्फ 2 वेंटिलेटर बचे हैं खाली

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा 155 ICU बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के बाद 149 बेड भर चुके हैं। ऐसे में अब उदयपुर में अब सिर्फ 6 ICU बेड ही उपलब्ध हैं। जबकि गंभीर कोरोना मरीजों के लिए उदयपुर में कुल 208 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था की गई थी। जिनमें 206 बेड मरीजों से भर चुके हैं। ऐसे में अब उदयपुर में सिर्फ 2 वेंटीलेटर बेड ही शेष बचे हैं।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।