हिमाचल : मच्छर भगाने के लिए जलाई अंगीठी ने पकड़ी आग, चारपाई पर ही जिंदा जला 92 वर्षीय बुजुर्ग

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसे पूरा गांव गमगीन हो गया। यहां उपमंडल शिलाई की कमरऊ पंचायत के खजियार में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग चारपाई पर ही जिंदा जल गया। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि घराट में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। उधर, कानूनगो आत्माराम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है।

जानकारी के मुताबिक कमरऊ पंचायत के खजियार निवासी नंदाराम साथ लगते घराट में चारपाई पर सोया था। इसी बीच अचानक घराट के अंदर आग लग गई जिससे वृद्ध जिंदा जल गया। जब गांव का युवक सुबह घराट के पास पहुंचा तो देखा कि घराट के अंदर से धुआं निकल रहा था। भीतर जाकर देखा तो बुजुर्ग चारपाई पर ही बुरी तरह झुलसा था, जिसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि घराट के भीतर मच्छर भगाने के लिए अंगीठी जलाई गई थी। रात के समय अंगीठी ने आग पकड़ ली। आग चारपाई सहित कपड़ों में फैल गई, जिससे बुजुर्ग जिंदा जल गया। इसकी जानकारी पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग घराट चलाने का कार्य करता था। हालांकि इन दिनों घराट बंद है लेकिन वृद्ध घराट में रस्सी बनाने का कार्य करता था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।