अलवर : सामने आए अब तक के सर्वाधिक संक्रमित और रिकवर के मामले, वेंटिलेटर पर 85 मरीज

अलवर जिले में बीते दिन रिकॉर्ड मामले सामने आए जहां सर्वाधिक संक्रमित और रिकवर के मामले आए हैं। जिले में 26 अप्रैल को 1621 कोरोना पॉजिटिव आए थे। ठीक 10 दिन बाद 6 मई को सबसे अधिक 1626 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। पहली बार रिकवर मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि नए काेरोना मरीज कम नहीं हो रहे। गुरुवार को भी जिले में 910 नए पॉजिटिव आ गए। जो यह बताता है कि जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो सका है। हर दिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले बताए जाते हैं। इस कारण वे 14 दिन बाद रिकवर ही मान लिए जाते हैं।

हर दिन की तरह गुरुवार को भी अलवर शहर में सबसे अधिक 332 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिले में ऑक्सीजन व आइसीयू के बेड करीब-करीब फुल हैं। इस कारण इस वायरस से बचे रहना बहुत जरूरी है। जिले में एक्टिव केस 9 हजार 946 हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज 637, आइसीयू में मरीज 146, वेंटिलेटर पर मरीज 85 है।

कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर 332, बानसूर 50, बहरोड़ 51, खेरली 31, किशनगढ़बास 38, कोटकासिम 4, लक्ष्मणगढ़ 52, मालाखेड़ा 42, मुण्डावर 53, राजगढ़ 72, रामगढ़ 70, रैणी 14, शाहजहांपुर 27, थानागाजी 63, तिजारा 5 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में कोरोना : 7 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है।

राजस्थान : गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन

राजस्‍थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। जानकारी के अनुसार 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी। गृह विभाग ने देर रात इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि संभव हो तो अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं जाए, और जरूरी होने पर एक ही व्यक्ति को इसकी इजाजत दी जाए। इसके लिए अस्पताल की ओर से पास इश्यू किया जाए। वहीं बड़ी बात ये है कि अब अटेंडेंट को भी 15 दिन के लिए अपने परिवार से आइसोलेट होकर होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।