उदयपुर : फिर बढ़ने लगा एक्टिव केस का आंकड़ा, 907 नए संक्रमितों के साथ गई 16 की जान

जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं संक्रमण का कहर भी बढ़ता जा रहा हैं। बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 907 संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि 16 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हजार 865 पर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ अब एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ने लगी है। शहर में बुधवार को 821 एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दस हजार 116 पर पहुंच गई है। जबकि उदयपुर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 472 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहर में कोरोना एक बार फिर निरंकुश हो चुका है। ऐसे में शहरवासी अगर समय रहते नहीं संभले तो स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है। जिसे रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना ही एकमात्र उपाय है। खराड़ी ने कहा कि अब भी कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं। यह लापरवाही न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिजनों और शहर वासियों के लिए घातक हो सकती है।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।