बीकानेर : रिकॉर्ड तोड़ हुआ वैक्सीनेशन, एक ही दिन में लगे 9065 टीके, फोटो आई-डी से करवाएं रजिस्ट्रेशन

प्रदेश के वैक्सीनेशन अभियान में विभिन्न चरणों के तहत टीके लगवाए जा रहे हैं। बीते दिन बीकानेर में बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला जहां शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में 9065 टीके लगाए गए। इनमें से 6270 बुजुर्ग थे और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1662 बीमार व्यक्ति शामिल रहे। टीका लगवाने का इतना बड़ा आंकड़ा अब तक पहली बार सामने आया है। शनिवार को भी 83 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा। आरसीएचओ डॉ। राजेशकुमार गुप्ता का कहना है, बुजुर्ग-बीमार व्यक्ति कोविन और आरोग्य सेतु एप से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऐसा नहीं कर पाते हैं तो सीधे नजदीक बूथ पर पहुंचकर फोटो आई-डी से रजिस्ट्रेशन करवा टीका लगवा सकते हैं।

बीकानेर के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमारों में कोविड वैक्सीनेशन का उत्साह बढ़ने लगा है। शुक्रवार को बीकानेर शहर एवं गांवों की डिस्पेंसरियां, सीएचसी-पीएचसी आदि में 70 बूथ बनाए गए। इन 70 केन्द्रों पर 8125 ने वैक्सीनेशन करवाया। इससे इतर पीबीएम हॉस्पिटल-मेडिकल कॉलेज के पांच बूथों पर 817 एवं छह निजी हॉस्पिटल में 123 का वैक्सीनेशन हुआ। सबसे ज्यादा 318 लोगों का वैक्सीनेशन फोर्ट डिस्पेंसरी में हुआ। सीएमएचओ डॉ। सुकुमार कश्यप का कहना है, गांव-गांव तक तक स्वास्थ्यकर्मी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी इस अभियान में जुटे हैं।