जम्मू-कश्मीर : संक्रमितो का आंकड़ा गिरा लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता, 17 लोगों ने गंवाई अपनी जान

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में भले ही कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आई है, लेकिन मृत्युदर में संतोषजनक गिरावट नहीं हो पाई है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड मृत्युदर कुल संक्रमित मामलों पर 1.36 फीसदी चल रहा है, जबकि पंद्रह दिन पहले यह दर 1.35 फीसदी थी। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 15 से 20 लोगों की मौत हो रही है। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, संक्रमित मामलों का आंकड़ा एक बार फिर एक हजार से कम होकर 906 हो गया। रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है और वर्तमान में यह दर 93 फीसदी तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में 1885 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसमें जम्मू संभाग से 712 और कश्मीर संभाग से 1173 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 284027 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले चौबीस घंटे में जीएमसी जम्मू में 1, जीएमसी राजोरी में 2, जीएमसी डोडा में 3, डीएच रियासी में 1, घर और घर से मृत लाए मामलों में तीन, एसएमएचएस में 4, स्किम्स सोरा में 1, स्किम्स जेवीसी बेमिना में 1, जीएमसी अनंतनाग में 1 मौत हुई है। प्रदेश में अब तक जिला जम्मू में सबसे अधिक 1114 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है। संक्रमित मामलों में जिले में गिरावट आई है। शुक्रवार को जम्मू में 53 संक्रमित मामले मिले। श्रीनगर में सर्वाधिक 156 नए संक्रमित मामले मिले। प्रदेश में मिले कुल संक्रमित मामलों में से 20 यात्री हैं। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की दर 5.75 फीसदी है।

देश में कोरोना : 71 दिनों में सबसे कम रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा, हुई 3996 की मौत

देश में शुक्रवार को 84,522 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3,996 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 592 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 42,085 की कमी रिकॉर्ड की गई। नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 71 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 1 अप्रैल को 81,398 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी।