अलवर : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 901 नए संक्रमित तो 1324 मरीज हुए रिकवर

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार रिकवर होने वालों को आंकड़ा बढ़ा है। जिले में बुधवार को 901 कोरोना के नए केस आए। जबकि पहली बार एक दिन में 1 हजार 324 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए। जिले में अब भी 10 हजार 661 एक्टिव केस हैं। अब भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो सकी है। यह जरूर है कि लगातार पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा अधिक होने के कारण अब रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को अलवर शहर-318, बानसूर-41, बहरोड़-9, भिवाड़ी-63, खेड़ली-9, किशनगढ़बास-37, कोटकासिम-43, लक्ष्मणगढ़-6, मालाखेड़ा-62, मुण्डावर-18, राजगढ़-68, रामगढ़-87, रैणी-17, शाहजहांपुर-36, थानागाजी-42, तिजारा-45 मामले सामने आए हैं।

अलवर शहर में कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार कम नहीं हो सकी है। बुधवार को भी सबसे अधिक अलवर शहर से 318 लोग पॉजिटिव आए हैं। रोजाना नए पॉजिटिव मरीज कम नहीं होने से चिंता कम नहीं हो पा रही। असल में अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वैंटिलेटर पर पहुंचने वाले मरीजों को बचाना मुश्किल हो चुका है। जिले के एक्टिव केस 10 हजार 661 है जिसमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 624 और आइसीयू में 154 जबकि वैंटिलेटर पर 70 हैं।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।