तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम में एक 9 साल की प्रतीक्षा नाम की बच्ची ने मामूली बात पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए कहने पर प्रतीक्षा ने ये कदम उठा लिया। प्रतीक्षा को उसके पड़ोसियों द्वारा 'इंस्टा क्वीन' कहा जाता था।
प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बेटी को अपने ससुराल के पास खेलते देखा और उसे घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहकर घर की चाबी सौंप दी। इसके बाद वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे और रात करीब सवा आठ बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर अंदर से बंद है और अपनी बेटी से दरवाजा खोलने को कहा। जब प्रतीक्षा ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कृष्णमूर्ति घबरा गए और पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी गले में तौलिये से लटकी हुई है और छटपटा रही है। उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।