अलवर : कोरोना बना रहा युवाओं को शिकार, 891 नए संक्रमित, 5 मौत में से 4 युवा

अलवर जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं और युवाओं को शिकार बना रहा हैं। आज शनिवार को सामने आए आंकड़ों में 891 नए संक्रमित पाए गए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। बड़ी हैरानी की बात तो यह हैं कि 5 मौतों में से 4 लोगों की उम्र 33 से 42 साल के बीच थी। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 415 हो चुके हैं। हर दिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी दर घटी है। शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं। यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

युवाओं को शिकार बना रहा कोरोना

शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच जनों की मौत हुई है। जिसमें से चार जनों की मौत शुक्रवार की है। चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं। स्कीम दस अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है।

कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर-346, तिजारा-102, भिवाड़ी-87, थानागाजी-68, रामगढ़-59, बहरोड़- 59, कोटकासिम-40, रैणी-30, मालाखेड़ा-27, मुण्डावर-19, राजगढ़-14, किशनगढ़बबास-10, लक्ष्मणगढ़-9, खेरली-8, बानसूर- 8, शाहजहांपुर-5