उदयपुर में कोहराम मचा रहा कोरोना, सामने आए 89 नए संक्रमित मरीज

कोरोना में बरती गई लापरवाही के कारण लगातार संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 89 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कल होली पर लापरवाही बरती तो यह आंकड़ा और भी ऊंचा जा सकता हैं। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में बढ़ता संक्रमण हम सब के लिए परेशानी का कारण है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना ही रामबाण उपाय है। ऐसे में हम सबको पहले से अधिक सजग और सावधान रहते हुए नियमों की पालना करनी होगी। तब ही हम उदयपुर में बढ़ते संक्रमण को रोक पाएंगे।

उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 56 पर पहुंच गया है। जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक है। रविवार को उदयपुर में 1918 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें से 1829 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 89 की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकली है। जिनमें से 45 उदयपुर के शहरी क्षेत्र और 42 के उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज थे। इनमें 7 कोरोना वॉरियर्स, 31 क्लोज कांटेक्ट और 51 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 613 के आंकड़े पर पहुंच गई है।