जयपुर : आज से शुरू हुआ सेना भर्ती का आयोजन, 85 हजार युवा लेंगे इसमें हिस्सा

जयपुर में आज से सेना भर्ती आयोजन की शुरुआत की गई हैं जो कि 30 मार्च तक जारी रहने वाला हैं। जयपुर में छह साल बाद सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 85 हजार युवा हिस्सा लेने वाले हैं। पहले दिन साेमवार काे शुरूआत तकनीकी पदाें की 2310 भर्ती के लिए दाैड़ का आयोजन किया है। आयोजन की जिला प्रशासन की ओर से एडीएम साउथ शंकर सैनी, कमिश्नरेट की ओर से डीसीपी नार्थ परिस देशमुख और सेना की ओर से कर्नल प्रभु मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सेना भर्ती के लिए जिला प्रशासन, कमिश्नरेट, चिकित्सा और सेना सहित कुल 17 विभाग जिम्मेदारी संभाल रहे है।

आयोजन में तड़के तीन बजे अभ्यार्थियों काे प्रवेश देने के बाद सुबह सात बजे तक दाैड़ हाेगी। दाैड़ के लिए 400 मीटर का ग्राउंड तैयार किया गया है। रोज करीब साढ़े चार हजार युवा दाैड़ में भाग लेंगे। दौड़ने के लिए युवाओं के प्रतिदिन 200-200 के बैच बनाएं जाएंगे। युवाओं काे सेना की ओर से तय किए गए नियमों के अनुसार 1.6 किलोमीटर की दाैड़ लगानी हाेगी।