जोधपुर : लोन की आड़ में दिया ठगी को अंजाम, युवक से ऐंठे 85 हजार रूपए

देवनगर थाना क्षेत्र के पाल लिंक रोड पर रहने वाले एक युवक से साइबर बदमाशों ने लोन दिलाने के नाम पर 85 हजार से ज्यादा की ठगी कर डाली। घटना 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच की है। पुलिस को जानकारी मिलने पर संबंधित खाते को फ्रिज करवा रकम को रुकवा दिया गया। इस बारे में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पाल लिंक रोड निवासी नदीम सैफी पुत्र कल्लन सैफी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 10 दिसंबर को उसके पास किसी संजय शर्मा नाम के शख्स का फोन आया और खुद को इंश्योर फाइनेंस कंपनी से होना बताया और कहा कि भारत सरकार की योजना में उसके नाम से लोन का ऑफर खुला है। इसके लिए उसे 2400 रुपए यूपीआई के मार्फत जमा करवाने होंगे।

इसके लिए लोन बिजनेस के लिए मिल जाएगा। फिर उसने बदमाश के कहे अनुसार 2400 रुपए खाते में डाल दिए। इसके बाद अगले दिन फिर संजय शर्मा ने फोन कर बताया कि उसे लोन की सात किस्तें नहीं भरनी होगी और 25 प्रतिशत सब्सिडी भी मिल जाएगी। झांसे में नदीम सैफी ने कई बार अलग-अलग किस्तों में उसके खाते में गूगल पे से 85 हजार 400 रुपए जमा करवा दिए।

उससे हर बार कभी वेरिफिकेशन के नाम तो कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपयों की मांग की जाती रही। अंतिम बार में उससे 30 हजार रुपए और मांगे तो वह पेमेंट नहीं कर सका। तब बदमाश संजय शर्मा व एक अन्य ने मनी ट्रांसफर के माध्यम से दस हजार रुपए डालने को कहा।