जयपुर : किसी इलाके में नहीं आया संक्रमितों के दहाई का आंकड़ा, 81 नए रोगी 1 और मौत

कोविड काल में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि शहर में कहीं भी कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुंचा है। इससे पहले 29 दिसम्बर को ऐसा हुआ था। रविवार को कुल 81 केस आए और एक जने की मौत हुई। कुल पॉजिटिव संख्या 58086 तक और मृतक 509 हो गए हैं। वहीं जयपुर में एक्टिव केस की संख्या 1264 तक है।

मानसरोवर में ही सबसे अधिक केस सामने आए। यहां 9, वैशाली नगर में 8, सोडाला में 7, टोंक रोड पर 6, अजमेर रोड, झोटवाड़ा पर 5-5, मालवीय नगर, विद्याधर नगर, एमडी रोड, मुरलीपुरा, सी-स्कीम में 3-3, जवाहर नगर, गोपालपुरा, गांधी नगर, दुर्गापुरा और सिविल लाइन में 2-2, सांभर, फुलेरा, महेश नगर, लूनियावास, जगतपुरा, दूदू, बस्सी, बनीपार्क से 1-1 केस सामने आए हैं।