अलवर : बढ़ते आंकड़ों के बीच सुखद खबर, जितने मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं उससे ज्यादा रोज रिकवर

अलवर में बढ़ते आंकड़ों के बीच सुखद खबर सामने आई हैं जिसमें जितने मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, उससे ज्यादा रोज रिकवर भी हो रहे हैं। लगातार रिकवर होने वाले संक्रमितों से ज्यादा होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। जिले में शुक्रवार को 805 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए। इसके अलावा 1123 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। एक दिन पहले अलवर में अब तक के सर्वाधिक 1621 कोरोना मरीज रिकवर हुए थे। लेकिन चिंता की बात यह रही कि शुक्रवार को भी 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अलवर शहर 298, बानसूर 40, बहरोड़ 3, भिवाड़ी 31, खेरली 40, किशनगढ़बास 42, कोटकासिम 14, लक्ष्मणगढ़ 44, मालाखेड़ा 25, मुण्डावर 27, राजगढ़ 64, रैणी 31, रामगढ़ 71, शाहजहांपुर 42, थानागाजी 4, तिजारा 29 मामले सामने आए हैं।

चिकित्सक बार-बार चेता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें। गाइडलाइन का पालन करें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं जाएं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि रिकवर भले ही ज्यादा हो रहे हैं, लेकिन पॉजिटिव संक्रमितों का रोज का आंकड़ा 800 से नीचे नहीं गिर रहा है। जिले में एक्टिव केस 9 हजार 621 हैं जिसमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 655, आइसीयू में 151 और वेंटिलेटर पर 88 है।

Corona Rajasthan : मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

कोरोना का कहर हर दिन के साथ अपना संक्रमण फैला रहा हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को संक्रमण बढ़ते हुए 18231 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है। प्रदेश में हर घंटे में 6 से ज्यादा कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7,20,799 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,16,306 मरीज रिकवर हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71 प्रतिशत है।

Corona India: पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर में अब हर दिन 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।