चीन : जब्त की गई नकली कोरोना टीके की 3000 खुराक, 80 गिरफ्तार

चीन में कोरोना का नकली टीका बनाने के आरोप में तीन शहरों में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जियांग्सु, बीजिंग और शानडोंग में 3000 नकली खुराक भी जब्त की है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पुलिस को बीते साल सितंबर में पानी को टीका बताकर अधिक दाम में बेच रहे गिरोह के बारे में पता चला था। चीन में सिनोवाक और सिनाफार्म कंपनी के टीके लगाए जा रहे हैं। दोनों कंपनियां तुर्की के अलावा कई अन्य देशों को टीके भेज रही हैं।