नागौर : पुलिस ने किया सरसों की आड़ में हो रही अफीम की खेती का खुलासा, मिले 8 हजार पौधे

नशे के खिलाफ प्लिचे लगातार कारवाई कर रही हैं। मंगलवार को खींवसर के हेमपुरा गांव में दबिश देते हुए जिले की स्पेशल टीम ने सरसों की आड़ में हो रही अफीम की खेती का खुलासा किया हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर एसपी श्वेता धनखड़ के द्वारा गोपनीय टास्क दिया गया था। जिसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नागौर स्पेशल टीम प्रभारी वीडी शर्मा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार खींवसर के हेमपुरा गांव में भोमियाजी का मंगरा के पास सोनाराम सियाग की ढाणी में बने मकान के पीछ अफीम के पौधे लगे मिले हैं। यहां सरसों की फसल के बीच 10 क्यारियों में 8 हजार अवैध अफीम के पौधे मिले। इसमें डोडे आए हुए थे। साथ ही चीरे लगाकर अफीम का दूध निकाला जा चुका था। यहां 10 हजार अफीम के पौधे जब्त किए गए। इसे पांचौड़ी पुलिस थानाधिकारी निसार मोहम्मद के सुपुर्द कर दिया गया। जब्त किए गए अफीम के पौधों की जांच की जा रही है।