राजस्थान : स्कूली बच्चों में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले, कुल 12 नए केस में से 8 जयपुर के

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना प्रसार बढ़ता जा रहा हैं जिसका असर स्कूली बच्चों में भी देखने को मिल रहा हैं। हर दिन स्कूली बच्चों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिन प्रदेश में कुल 12 मामले सामने आए जिसमें से 8 तो राजधानी जयपुर के ही हैं और इसमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके माता-पिता 4-5 दिन पहले संक्रमित मिले थे। बच्चा भी 15 नवंबर से स्कूल नहीं गया। राजस्थान में पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 193 मरीज मिले हैं। इसमें 97 केस केवल जयपुर में मिले हैं। जयपुर के अलावा अजमेर, अलवर, नागौर, हनुमानगढ़ समेत कई अन्य जिलों में भी केस मिले हैं। राज्य में रविवार को छुट्‌टी होने के कारण पूरे प्रदेश में टेस्टिंग महज 7,268 लोगों की ही हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में 24 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या 199 से घटकर 187 हो गई। इसमें 100 एक्टिव मरीज केवल जयपुर में हैं, जबकि अजमेर में 22, अलवर में 16, बीकानेर में 14 और नागौर में 10 एक्टिव केस बचे हैं।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि यहां मिले 8 केस में आदर्श नगर, वैशाली नगर में 2-2 और अम्बाबाड़ी, जवाहर नगर, मानसरोवर और सोडाला में एक-एक मरीज मिला है। जयपुर में आज 12 मरीज रिकवर भी हुए हैं।