7th Pay Commission : करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 11 प्रतिशत बढ़कर 28 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

केंद्र में अंतर्गत काम कर रहे करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं जिसमें लम्बे समय से चल रहा बकाया और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) सरकार कर्मचारियों को देने की तैयारी कर रही हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता अबतक 17 प्रतिशत मिलता था वो अब 11 प्रतिशत बढ़कर सीधे 28 प्रतिशत मिलेगा। इसका फायदा कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलने लगेगा। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पिछले 1 साल में 3 बार से बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया।

केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते की कुल तीन किस्तों का भुगतान होना है। नेशनल काउसिंल ऑफ जेसीएम के मुताबिक, सितंबर की सैलरी में पिछली तीन किस्त और जून 2021 का पैसा भी आएगा। यही नहीं, इन किस्तों के अलावा कर्मियों को जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों का प्रमोशन होना भी बाकी है। कर्मचारी अपना सेल्फ असेसमेंट भर चुके हैं। अब ऑफिसर रिव्यू होना बाकी है। इसके बाद प्रोमोशन की फाइल आगे बढ़ेगी। प्रमोशन होने के साथ केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में भी बढोतरी होगी। दिसंबर तक अप्रेजल का असेसमेंट पूरा होना है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होनी है।

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से रुका DA किया रिलीज

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है। इस तरह डीए में कुल 11% का इजाफा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका कुल बजट 34 हजार करोड़ रुपये तक रहेगा। यह फैसला एक जुलाई से लागू होगा।