7वां वेतन आयोग : 1.1 करोड़ कर्मचारियों को सरकार देगी सबसे बड़ा इंक्रीमेंट, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार दिवाली से पहले 1.1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों के DA से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है। खबर है कि सरकार DA में 5% बढ़ोतरी कर सकती है। अगर सरकार DA में 5% की बढ़ोतरी करने का ऐलान करती है तो ये 3 साल में सबसे बड़े इंक्रीमेंट होगा। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत जब से DA मिल रहा है तब से 5% की बढ़ोतरी कभी नहीं हुई। ज्‍यादा से ज्‍यादा 3% DA बढ़ा है।

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर सरकार को किसी भी नए ऐलान के लिए पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद ही वह DA या अन्‍य कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

सैलरी में होगा 900 से 12500 रुपए तक का इजाफा

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने कहा कि DA में ऐलान का यह सही समय है। केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ने के बाद राज्‍य सरकारें इसे लागू करेंगी। इसमें थोड़ी देर जरूर हुई है। DA अगर 5% बढ़ेगा तो निचले लेवल से सबसे ऊपर स्‍तर के अफसर की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए का इजाफा होगा।

दरअसल, केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों में जनवरी से जून 2019 का DA न बढ़ने से बेचैनी है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि DA बढ़ने का ऐलान सितंबर में हो जाता था लेकिन इस बार अक्‍टूबर आ गया।