7वां वेतन आयोग : युद्ध में हताहत सैनिकों के लिए मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, देश को होगा गर्व

देश के जवानों के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। युद्ध में हताहत सैनिक परिवारों को दिये जानें वाली राशि को केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है। पहले ये राशि 2 लाख रूपये थी जिसकों अब बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है। हालाकि यह राशि उन्ही सैनिक परिवारों को मिलेगा 60 प्रतिशत हताहत होंगे। इससे कम हताहत होने वाले सैनिक परिवारों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा युद्ध हताहत राशि बढ़ाने की पूरी डिटेल्स जल्द जारी की जाएगी। डिटेल्स जारी होने के बाद सैनिक के परिवार वाले इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

दरहसल, युद्ध में हताहत राशि बढ़ाने की मांग सैनिक पिछले कई वर्षो से कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने सरकार को पत्र भी लिखा था। लेकिन अब सरकार ने सैनिकों की मांग मान ली है और इसपर अहम् फैसला लिया है। इस बात कि जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में दी थी। हालाकि, ये राशि पाने के लिए सैनिको के परिवार वालों को कई कागजी कार्रवाई से भी गुजरना पड़ेगा।

बता दे, सरकार ये राशि एबीसीडब्ल्यूएफ कल्याण कोष के जरिये दी जाएगी। केंद्र सरकार ने 2017 में एबीसीडब्ल्यूएफ कल्याण कोष की स्थापना की थी। वहीं बता दें कि केंद्र सरकार ने 7वें वेतनमान के तहत नूनतम वेतन में बढ़ोतरी को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो केंद्र सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कई बार अधिकारियों से मीटिंग किया, लेकिन फैसला नहीं हो पाया।