बीकानेर : राहत की खबर, पहली बार नए संक्रमितों के मुकाबले 105 फीसदी मरीज हुए ठीक

शनिवार को राहत भरी खबर मिली और 799 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह संख्या शुक्रवार को करीब ग्यारह सौ थी। अचानक कम हुए पॉजिटिव केस का कारण कोरोना का संक्रमण कम होना नहीं है, बल्कि जांच पहले की तुलना में छह सौ कम हुई है। लेकिन इसी के साथ ही राहत की खबर यह रही कि शनिवार को रिकार्ड 840 रोगी रिकवर भी हो गए हैं। शुक्रवार को 3 हजार 205 टेस्ट की रिपोर्ट में 1100 पॉजिटिव थे जबकि आज 2 हजार 644 टेस्ट रिपोर्ट में 799 पॉजिटिव है।

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 518 तक पहुंच गया हैथा। इसी के साथ बीकानेर में पॉजिटिव केस साढ़े बारह हजार से अधिक हो गई है। वहीं एक्टिव केस भी नौ हजार के पास पहुंच गए हैं। पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या भी पांच सौ के पार पहुंच गई है। बीकानेर में सर्वाधिक पॉजिटिव केस एक बार फिर जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल से ही आने की आशंका है। बीकानेर के मुख्य हॉटस्पॉट में गंगाशहर भी शामिल है,जहां हर रोज सौ से डेढ़ सौ के आसपास पॉजिटिव रोगी आ रहे हैं। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेंसरी व दो नंबर डिस्पेंसरी भुजिया बाजार से भी रोगियों की संख्या चिंताजनक है।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,652 नये संक्रमित, 160 की मौत, SMS में सभी वेंटिलेटर फुल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 17 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। शनिवार की बात करे तो राज्य में रिकॉर्ड 17 हजार 652 नये कोरोना मरीज मिले। वहीं, 160 मरीजों की मौत भी हुई। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले। यहां, शनिवार को 3441 नये मरीज मिले हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत भी हुई। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल SMS में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। यहां सभी वेंटिलेटर फुल हो गए हैं, जबकि अन्य बेड 60% से ज्यादा भर गए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर सहित अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। भर्ती होने के लिए मरीजों की लम्बी वेटिंग चल रही है।

भारत में कोरोना : पहली बार 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3,684 की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या थी। मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है।