हरियाणा : 140 दिन बाद इतना कम रहा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, संक्रमण दर घटकर 0.26 प्रतिशत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमता नजर आ रहा हैं जहां 140 दिन बाद संक्रमितो का आंकड़ा घटकर 78 पर पहुंच गया। कोरोना के इस कहर के बीच 16 मरीजों की जान चली गई। इसी के साथ 160 मरीजों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा गिरते हुए 1495 पर पहुंच गया। कोरोना संक्रमण की एक दिन की दर घटकर 0.26 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.23 फीसदी पहुंच गई है।

मंगलवार को कोरोना से जींद में 3, गुरुग्राम, नूंह और पानीपत में 2-2, करनाल, रोहतक, यमुनानगर, सिरसा, भिवानी, हिसार व झज्जर में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 9417 मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर 97205 ने पहली और 40967 ने कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज ली। ऐसे में अब तक कुल 8745255 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 78 दिन में सबसे कम, अभी भी 5.31 लाख सक्रिय मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,641 नए मरीजों की पहचान हुई। 60,258 ठीक हो गए और 816 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 78 दिन में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा था। मंगलवार को एक्टिव केस में 15,438 की कमी आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट अब 96.92 फीसदी अर्थात करीब 97 प्रतिशत पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 5 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।