सीकर : कोरोना का ऐसा तांडव कि हर 2 मिनट में मिल रहा 1 संकमित, 778 नए मामले और 5 की मौत

सीकर जिले में कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं जहां संक्रमितों के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं और हर दो मिनट में एक संक्रमित होता जा रहा हैं। बीते दिन सोमवार को 778 नए मामले सामने आए जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जिले में मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 4503 पहुंच गई है। सोमवार को सबसे ज्यादा सीकर शहर में 229 पॉजिटिव मिले। फतेहपुर में 77, खंडेला में 38, कूदन में 15, लक्ष्मणगढ़ में 87, नीमकाथाना में 46, पिपराली क्षेत्र में 86, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 79 और दांता क्षेत्र में 121 पॉजिटिव मिले। 10 हैल्थ वर्कर संक्रमित मिले जो वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिले में अब तक 14663 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 10031 स्वस्थ हो चुके हैं।

विधायक ने 1.30 कराेड़ मंजूर किए, काेविड अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था होगी मजबूत

काेविड अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिए शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 1.30 कराेड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस बजट से सांवली काेविड अस्पताल में 200 बेड काे ऑक्सीजन पाइप लाइन से जाेड़ने के अलावा कई जरूरी काम होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस राशि से सांवली हॉस्पिटल में कई उपकरण, डायलिसिस मशीन, आरओ प्लांट, एसी डायलिसिस चेयर, डाईलाईजर एंड ट्यूबिग, नॉर्मल चेयर व टेबल और फ्रिज की खरीद होगी।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 2.48 लाख मरीज ठीक हुए, 2,762 की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत के लिए सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 2,762 मरीजों की मौत भी हुई। ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।