अलवर : ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, 771 नए पाॅजिटिव, 15 की माैत

जिले में काेराेना की जांच के सैंपलिंग की कमी से संक्रमित मरीज घट गए हैं। जिले के सरकारी अस्पतालाें में वीटीएम की कमी के कारण राेजाना हाेने वाली 5 से 6 हजार सैंपलिंग अब घटकर करीब 3 हजार रह गई है। गुरुवार काे 771 नए पाॅजिटिव मिले और संक्रमण से ग्रसित 15 मरीजाें की माैत हाे गई। अलवर शहर में 151, तिजारा में 70, मालाखेड़ा में 67, राजगढ़ में 64, किशनगढ़बास में 63, लक्ष्मणगढ़ में 62, शाहजहांपुर में 52, काेटकासिम व मुंडावर में 45-45, रैणी में 44, खेड़ली में 39, भिवाड़ी में 38, रामगढ़ में 25, बानसूर में 4, बहराेड़ में 2 संक्रमित मिले हैं। काेराेना की दूसरी लहर में 43 दिनाें में जिले में संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 27786 हाे गई है, जबकि अलवर शहर में 9039 पाॅजिटिव मिल चुके हैं।

अलवर शहर में 151 पॉजिटिव आए हैं। करीब 25 दिनों के बाद अलवर शहर में 24 घंटे में 200 से कम पॉजिटिव आए। 19 अप्रैल से अलवर शहर में कोई दिन ऐसा नहीं गया जब 200 से कम मरीज आए हों। इन 25 दिनों में ज्यादातर 300 के आसपास पॉजिटिव आए। कई बार तो एक ही दिन में अकेले अलवर शहर में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित आए हैं। लेकिन, अब अलवर शहर जैसी कोरोना की रफ्तार गांवों में है। वहां सैंपल की जांच भी कम होती है। फिर भी संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में गांव के लोग कोरोना की जांच ही नहीं कराते हैं। इस कारण गांवों में संक्रमण अधिक होने का अनुमान है।

अलवर जिले में गुरुवार को 600 मरीज रिकवर हो गए। रिकवर होने की रफ्तार भी कभी घट जाती है तो कभी बढ़ जाती है। असल में जब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं होगी तब तक संक्रमण कम नहीं हो सकता। अभी ज्यादा पॉजिटिव आते हैं। इस कारण कई बार रिकवर भी अधिक होते हैं। अब भी जिले में 10265 एक्टिव केस हैं जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 691, आइसीयू में 193 और वेंटिलेटर पर 89 है।

राजस्थान में कोरोना : कल आए बीते 17 दिन के सबसे कम केस, 159 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां कल बीते 17 दिन के सबसे कम 15867 केस सामने आए जो राहत देने वाले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को राज्य में 15809 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई। लेकिन इसी के साथ ही मौतों का आंकड़ा चिंता बना हुआ हैं। कल 159 ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.21 लाख के पार हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक पूरे प्रदेश में 6317 लोगों की जान चली गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 2 लाख 11 हजार 889 पर पहुंच गई। राज्य में कल संक्रमण दर भी बीते दिन के मुकाबले ज्यादा रही। कल राज्य में 72,470 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 15867 पॉजिटिव निकले, जिसके चलते संक्रमण की दर 21.89 फीसदी दर्ज हुई।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 3 लाख 43 हजार 144 रहा जबकि 3 लाख 44 हजार 776 ठीक हो गए और 4000 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 37 लाख हो गई है। गुरुवार को इसमें 5,753 की कमी आई। देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है।