उत्तराखंड : 100 दिन बाद आया ऐसा शुभ दिन जब नहीं हुई कोरोना से किसी की मौत, 104 हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना से स्थिति नियंत्रण में आती दिखाई दे रही हैं जहां बुधवार का दिन शुभ रहा जब 100 दिन बाद किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। इससे पहले 28 मार्च 2021 को प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई थी। बीते 24 घंटे में 13 जनपदों में 77 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 104 स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1506 रह गई।अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 340959 हो गई है जिसमें से 326147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 27420 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 13, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में 10-10, पिथौरागढ़ में नौ, ऊधमसिंह नगर में पांच, चमोली में चार, चंपावत व पौड़ी में तीन-तीन, टिहरी और अल्मोड़ा में दो-दो, बागेश्वर व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला, एक मौत

प्रदेश में बुधवार को ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है। जबकि एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब कुल मरीजों की संख्या 510 हो गई है, जबकि 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जिसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 45,695 नए संक्रमित; 819 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 45,695 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 359 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18% है। देश में नमूनों के संक्रमित आने का पॉजिटिव रेट 2.29% है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32% है।