कर्नाटक : 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर हुई 4

कर्नाटक के बागलकोट में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। संक्रमण के कारण शुक्रवार को मारा गया व्यक्ति व्यापारी था और उसने हाल-फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की थी। बागलकोट के उपायुक्त के राजेंद्रन ने कहा, 'हां, एक व्यक्ति की मौत हुई है।' राजेंद्रन ने बताया कि व्यक्ति का संबंध तबलीगी जमात से नहीं था। पुलिस ने बताया कि वायरस के संक्रमण के संबंध में मृतक के बच्चों की भी जांच की गई है लेकिन वे संक्रमित नहीं पाए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत कलबुर्गी में हुई थी। यह इस संक्रमण के कारण देश में भी पहली मौत थी। इसके अलावा राज्य में चिकबलपुर और तुमकुरु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दे, कर्नाटक में अभी तक 128 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मृतक भी शामिल है।

शुक्रवार को कर्नाटक के हुबली में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग जुमे की नमाज मस्जिद में ही अदा करने पहुंच गए। हुबली के मंतूर स्थित इस मस्जिद में भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर वहां मौजूद नमाजियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पत्थरबाजी में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हुबली-धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर आर। दिलीप ने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है, पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।