तेलंगाना में चुनाव पूर्व पकड़े 75 करोड़ की नकदी, सोना, शराब और साड़ी, मतदाताओं को देती हैं पार्टियां

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 30 नवम्बर को होने वाले चुनावों के लिए आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद अब तक 75 करोड़ रुपए नकदी, सोना और शराब जब्त की है।

चुनाव प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक 48.32 करोड़ रुपए नकद, 37.4 किलोग्राम सोना, 365 किलोग्राम चांदी और 42.203 कैरेट हीरे जब्त किया है। इसकी कुल कीमत 17.50 करोड़ रुपए है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 30 नवंबर को एक ही चरण में तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

कुकर, साड़ी और सिलाई मशीन भी जब्त

चुनाव प्रवर्तन अधिकारियों ने राज्य भर में और अंतरराज्यीय सीमा पर 4.72 करोड़ रुपए की 1,33,832 लीटर शराब, 2.48 करोड़ रुपये मूल्य का 900 किलोग्राम गांजा, 627 साड़ियां, 43,700 किलोग्राम चावल, 80 सिलाई मशीनें, 87 कुकर और दो कारें जब्त की हैं। दक्षिण भारत में चुनाव के दौरान शराब, सिलाई मशीन, साड़ी और कुकर सहित घर में उपयोगी वस्तुएं बांटने का चलन है। चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए है।